शर्मनाक: पहले फेंका नवजात शिशु का शव, फिर उसके हाथ-पैर को काट खाया कुत्ता - Nai Ummid

शर्मनाक: पहले फेंका नवजात शिशु का शव, फिर उसके हाथ-पैर को काट खाया कुत्ता


किसी नवजात शिशु को फेंक देना न केवल शर्मनाक है बल्कि महापाप भी है। यह शर्मनाक घटना नेपाल के जनकपुरधाम उपमहानगरपालिका वार्ड संख्या 9 और वार्ड संख्या 14 केे बीच पीडारी चौक की है। शुक्रवार सुबह मुजेलिया और पीडारी चौक के बीच में स्थित विश्वकर्मा मन्दिर के पश्चिम में यह बच्चा दयनीय अवस्था में मिला है।

वार्ड पुलिस कार्यालय मुजेलिया के अनुसार, बच्चा तत्काल ही फेंकने की अवस्था में मिला है। इस बच्चे का हाथ और पैर कुत्ता द्वारा काट खाने की अवस्था में पाया गया। हुआ यूं कि जब वहां से स्थानीयवासी वहां से गुजरे तो उनकी नजर इस बच्चे पर पड़ी और उन्होंने पुलिस को खबर किया। नाभी लगे हुए इस बच्चे को किसने फेंका, इसका अब तक कुछ पता नहीं चल पाया है। 

इस पुलिंग बच्चे को किसने और क्यों फेंका, इस बारे में खोजबीन की जा रही है। पुलिस ने बच्चे के शव को पोष्टमार्टम के लिए जनकपुर प्रादेशिक अस्पताल भेजा है। जबकि स्थानीयवासियों का अनुमान है कि अवैध सम्बन्ध के कारण जन्म लेने के कारण इस बच्चे को फेंक दिया गया।
Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads