देश
रौतहट के गरुडा के दलित युवा विजयराम चमार के मृत्यु प्रकरण में एक इंस्पेक्टर के साथ तीन पुलिस को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस हिरासत में विजयराम को अत्यधिक यातना देने के विषय पर अनुसन्धान के लिए इंस्पेक्टर नविन कुमार सिंह के साथ-साथ 3 पुलिस को निलंबित कर दिया गया।
विजयराम चमार के मृत्यु प्रकरण में एक इंस्पेक्टर सहित तीन पुलिस निलंबित
रौतहट के गरुडा के दलित युवा विजयराम चमार के मृत्यु प्रकरण में एक इंस्पेक्टर के साथ तीन पुलिस को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस हिरासत में विजयराम को अत्यधिक यातना देने के विषय पर अनुसन्धान के लिए इंस्पेक्टर नविन कुमार सिंह के साथ-साथ 3 पुलिस को निलंबित कर दिया गया।
बता दें कि गरुडा नगरपालिका-8 बसविट्टी जिंगडिया के 20 वर्षीय निरन्जन राम की हत्या के आरोप में ईलाका प्रहरी कार्यालय गरुडा ने विजयराम को हिरासत में लिया था। हिरासत में ही बीमार होने के बाद उपचार के क्रम में विजयराम की मृत्यु हो गयी थी। विजयराम के परिवार वालों का आरोप है कि पुलिस के यातना से ही मेरा बेटा मरा है।
इस पर अनुसन्धान के बाद घटना में संलग्न इन्स्पेक्टर नविन कुमार सिंह तथा दो प्रहरी हवलदार हिरोज मियाँ धुनिया और मन्नु कुमार सिंह को निलम्बित किया गया है।
Previous article
Next article


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें