सरस्वती पूजनोत्सव सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन
शिक्षा, संस्कृति एवं सामाजिक मूल्यों के संवर्धन हेतु समर्पित लैग्वेज पैनथियन एवं एल एण्ड एस अकेडमी एजुकेशनल सोसापटी (पं) द्वारा आज सरस्वती पूजनोत्सव सह सम्मान समारोह का भव्य एवं गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या, बुद्धि और विवेक की अधिष्ठात्री देवी माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
इस अवसर पर शिक्षा, साहित्य, कला, समाजसेवा एवं विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाली सोलह विशिष्ट प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। 16 पुरस्कृत व्यक्ति अपने क्षेत्र में स्थापित मानवीय संसाधन हैं ।
प्रभात झा पत्रकारिता अवार्ड
डाॅ निगम कुमार झा
नीलाम्बर झा सनातन अवार्ड
प्रो. धनंजय कुमार आचार्य
लक्ष्मी कांत झा सेवा अवार्ड
श्री रमेश चंद
डाॅ. लक्ष्मण झा शिक्षाविद् अवार्ड
डाॅ अजय तिवारी
आर्यभट्ट गणितज्ञ अवार्ड
प्रो. समीर आनंद
चाणक्य अर्थशास्त्र अवार्ड
प्रो. आभाष कुमार
बिस्मिल्लाह खान संगीत अवार्ड
श्रीमती मोनी झा ( मोनी वैदेही)
रामधारी सिंह दिनकर साहित्य अवार्ड
श्री उज्ज्वल कुमार झा
जयप्रकाश नारायण लोकनायक अवार्ड
श्री गोपाल झा
डाॅ. राजेन्द्र प्रसाद देशभक्त अवार्ड
श्री प्रेम शंकर झा
बिहार रत्न
श्री शुभंकर प्रत्युश पाठक
मिथिला रत्न
श्री अनुज आचार्य
भोजपुरी रत्न
श्री शिवजी सिंह
भारती मंडन विदुषी अवार्ड
डाॅ रुबी मिश्रा
सीता आदर्श नारी श्रेष्ठ अवार्ड
श्रीमती उर्मिला मिश्रा
सुषमा स्वराज विधि अवार्ड
श्री निशांत कुमार श्रीवास्तव
सम्मान के कड़ी में संस्था ने दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक मुक्तामय मंडल को इस महीने सेवानिवृत्त के मौके पर भोला झा गुरुजी तथा अनुज आचार्य ने उन्हें पाग एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया।
सम्मान प्राप्त करने वाले व्यक्तित्वों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश एस. एन. झा ने कहा कि माँ सरस्वती का पूजन केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि ज्ञान, संस्कार और सृजनशीलता के प्रति हमारी आस्था का प्रतीक है। उन्होंने संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन समाज को बौद्धिक एवं नैतिक दिशा प्रदान करते हैं।
विशिष्ट अतिथि महाबल मिश्र, रमेश बिधुड़ी, संजय कुमार झा, प्रो.देवशंकर नवीन,शिखा राय, मीनाक्षी लेखी, ने कहा कि सम्मान समारोह उन लोगों के योगदान को पहचान देने का सशक्त माध्यम है, जो निःस्वार्थ भाव से समाज के निर्माण में लगे हैं। इससे युवाओं को भी उत्कृष्ट कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।
एल एण्ड एस अकेडमी एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष भोला झा गुरुजी तथा लैंग्वेज पैनथियन के निदेशक अनुज आचार्य ने सभी अतिथियों, सम्मानित व्यक्तित्वों एवं उपस्थित जनसमूह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था भविष्य में भी शिक्षा, संस्कृति और सामाजिक उत्थान से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करती रहेगी।
कार्यक्रम के अंत में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ भी हुईं, जिनमें विद्यार्थियों और कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह सौहार्दपूर्ण एवं प्रेरणादायी वातावरण में संपन्न हुआ।


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें