पांच दिवसीय इंसेट शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न् - Nai Ummid

पांच दिवसीय इंसेट शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न्


दिल्ली सरकार शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत सभी 11 दिसंबर से 15 दिसंबर 2023 इंसेट पुस्तकालय अध्यक्षों की वार्षिक शैक्षणिक ट्रेनिंग SCERT Varun Marg  Delhi के द्वारा सर्वोदय बाल विद्यालय रमेश नगर नई दिल्ली 15 में  आयोजित  पांच दिवसीय इंसेट शिक्षक  प्रशिक्षण किया  गया, जिसमें जिला पश्चिमी ए एवं बी संभागों से विभिन्न विद्यालयों के लाइब्रेरियन को भाग लेने का मौका मिला। इस कार्यक्रम में मौजूदा जॉइंट डायरेक्टर डॉक्टर नाहर सिंह एकेडमिक, एससीईआरटी दिल्ली, कोऑर्डिनेटर श्री विजय राकेश सर लाइब्रेरियन डायट करकर्डूमा एवं उनके द्वारा प्रायोजित रिसोर्स पर्सन AICTE दिल्ली, JNU, विभिन्न विभागों दिल्ली विश्वविद्यालय विवेकानंद विश्वविद्यालय अंबेडकर यूनिवर्सिटी संस्थाओं से वहां हो रही गतिविधि डिजिटल मैनेजमेंट ऑफ लाइब्रेरी, चैट जीटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं लाइब्रेरी की गतिविधिक संरचना में बदलाव किस प्रकार से लाइब्रेरियन अपनी गतिविधि को अग्रसर करें‌ इन सभी मुद्दों पर चर्चा की गई।

विद्यालय के प्रधान एवं स्थानीय डायरेक्टर मोहम्मद सैफी, विद्यालय होस्ट लाइब्रेरियन रत्नेश कुमार एवं वरिष्ठ लाइब्रेरियन खुर्शीद अली सर इन सब का सहयोग एवं दोनों संभागों से 106 अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

विशेष कर नए उम्मीदवार जिनकी जॉइनिंग सत्र 2023 में हुई उन सभी को दिल्ली शिक्षा विभाग के पैटर्न पर डॉक्यूमेंटेशन कैसे करना है वह सिखाया गया। विद्यालय में अनेक गतिविधियां होती हैं जिनमें बच्चों की भागीदारी बहुत महत्वपूर्ण हैं, बच्चों को पठन-पाठन से जोड़ने के लिए उनमें पढ़ने की गतिविधि बढ़ाने के लिए हम क्या करें, किन-किन नए आयाम को विकसित करें इन सभी पर चर्चा की गई।

कोरोना महामारी काल के बाद बच्चों में पुस्तक पढ़ने की क्षमता में कमी आ गई वह प्रिंट पद्धति से पढ़ना उनकी इस कमी को हम कैसे सुधार सकते हैं इस पर विशेष बल दिया जा रहा है, लाइब्रेरियन को शिक्षकों का भी शिक्षक कहा जाता है क्यों? क्योंकि इनको इनफॉरमेशन प्रोवाइडर इनफॉरमेशन कलेक्शन करने वाला कहा जाता है। विद्यालय की संपूर्ण गतिविधि में जब छात्र या बच्चा पढ़ने से उबने लगता है तब वह अपने मन स्थिति को शांत करने के लिए पुस्तकालय की तरफ आता है, ऐसे में पुस्तकों से दोस्ती करना, उनकी देखभाल करना, उनमें लिखित कहानियों को पढ़ना उसे पर विचार करना उन्हें बहुत सुहाता है। दिल्ली शिक्षा विभाग के द्वारा अनेक अनेक गतिविधियां बच्चों के पठन-पाठन के लिए होती रहती हैं उन्हें में से एक पुस्तकालय गतिविधि भी है जिन्हें सभी अपने-अपने स्तर पर करवाते हैं और बच्चों में LSRW स्किल अर्थात सुनने की क्षमता, बोलने की क्षमता, पढ़ने की क्षमता और लिखने की क्षमता को बढ़ाना माना जाता है। विद्यालय परिपेक्ष में शिक्षा सबके लिए और पुस्तकालय अध्यक्ष सबों के लिए एक अभिन्न एवं सहायक अंग है । इस कार्य में चतुर्थ वर्गीय सहायकों ने भी सभी का स्वागत एवं कार्यक्रम संचालन में सहयोग किया इसके लिए कार्यक्रम संचालक ने उनका धन्यवाद किया और सभी उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निर्गत किया और उनको बहुत बधाई देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए उनको किताबों की ओर लौट के लिए खूब पढ़ने के लिए और खूब पढ़ने के लिए कहते हुए सबों ने अपने-अपने विद्यालय की ओर लौटने का वचन देते हुए इस कार्यक्रम को समाप्त किया। नए।  रुचि  निलोठी, पिंकी शेरावत बपरोला, योगेंद्र लकड़ा विकास नगर, रौनक लकड़ा मुंडका, कीर्ति चिल्लर ज्वालापुरी, प्रदीप कुमार जनकपुरी, पंकज तिवारी इत्यादि नई उम्मीदवार अर्थात नए लाइब्रेरियन वर्ष 2023 इन सबों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया प्रशिक्षक उम्मीदवारों लाइब्रेरियन रत्नेश कुमार द्वारा अपने पुस्तकालय डॉक्यूमेंट से इनको अवगत कराया और बताया किस प्रकार से विद्यालय व्यवस्था में अपने दायित्व का निर्वहन करना होता है।

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads