प्रदेश 2 में 2,13,000 वोटर बढें - Nai Ummid

प्रदेश 2 में 2,13,000 वोटर बढें


निर्वाचन आयोग द्वारा जारी नवीनतम मतदाता पंजीकरण अभियान में प्रदेश संख्या 2 में दो लाख तेरह हजार मतदाताओं को जोड़ा गया है। जिसमें से सबसे अधिक धनुषा में 38,344 और इसके बाद सिरहा में 9,278 वोटर जोड़ा गया। 

जनकपुरधाम स्थित प्रदेश 2 के प्रदेश निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, चुनाव को देखते हुए 3 दिसंबर से 2 जनवरी तक चलाए गए एक महीना के मतदाता पंजीकरण अभियान के दौरान मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी हुआ। स्थानीय स्तर के चुनाव के नजदीक आते ही धनुषा में फोटो के साथ मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने आने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इस बीच जनकपुरधाम में प्रदेश 2 के प्रदेश चुनाव कार्यालय धनुषा में गांव-गांव से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए लोग आने लगे हैं।

जनकपुर में प्रदेश चुनाव कार्यालय के सूचना अधिकारी कृष्णा राउत के अनुसार, प्रदेश चुनाव कार्यालय में कार्यालय खुलने से पहले ही गेट पर लोगो की भारी भीड़ जमा हो जाती है। काम करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि भीड़ दिन पर दिन बढ़ रही है, लेकिन हम अभी भी मतदाता सूची एकत्र कर रहे हैं। यहां पर लगभग 600 से 700 लोग प्रतिदिन मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने आ रहे हैं। 

भीड़ के बढ़ने के कारणों पर प्रकाश डालते हुए राउत कहते हैं ‘वि.सं. 2074 के चुनाव के बाद स्थानीय स्तर पर मतदाता पंजीकरण अभियान का संचालन नहीं हो पाया था। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण की आशंका, विदेश से लौटने वाले युवाओं की संख्या में वृद्धि एवं स्थानीय चुनाव का करीब आना भीड़ होने का मुख्य कारण है। इसके अलावा, स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधि और राजनीतिक दलों के नेता मतदाता सूची में छूटे लोगों को नाम दर्ज करवाने के लिए फोटो लेकर भेज रहे हैं। 


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads