नेपाल
साढे 3 लाख के कपड़ा सहित एक आरोपी गिरफ्तार
राहुल शर्मा :
जिला प्रहरी कार्यालय पर्सा ने बिना भन्सार के कपड़ा सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वीरगञ्ज महानगरपालिका वार्ड नम्बर 2 गण्डक स्थित सडक खण्ड पर ना 2 ह 1843 नम्बरके आटो द्वारा बिना भन्सार के शर्ट का कपड़ा और टिशर्ट पर्सा प्रहरी ने बरामद किया।
पर्सा के प्रहरी प्रवक्ता एवम् प्रहरी नायब उपरीक्षक ओमप्रकाश खनाल के अनुसार, वीरगञ्ज होकर बारा के जितपुर की ओर ले जाने के क्रम में सुचना के आधार पर वहाँ के थाना पुलिस वीरगञ्ज महानगरपालिका वार्ड नम्बर 11 के रहने वाले 17 वर्ष के सोनु महमद को आटो सहित हिरासत में लिया गया। 3 लाख 47 हजार 4 सौ मुल्य बराबर के बिल बिजक बिना के कपड़ा आवश्यक कारवाही के लिए वीरगञ्ज भन्सार कार्यालय को सौंप दिया गया है। और गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें