देश
नेपाल
27 किलो लागूऔषधी गाँजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
![]() |
राहुल शर्मा :-
वीरगंज। पर्सा के पटेर्वा सुगौली गाउँपालिका के वार्ड नम्बर 4 भतौडा इलाका पुलिस थाना पटेर्वा सुगौली ने 27 किलो लागूऔषधी गाँजा के साथ एक आदमी को गिरफ्तार किया है।
इलाके के पुलिस थान पटेर्वा सुगौली के निरिक्षक रामकाजी थापा के नेतृत्व में सूचना के आधार पर गाउँपालिका के वार्ड 4 भतौडा निवासी बसुदेव माझी को 27 किलो लागूऔषधी गाँजा के साथ पकड़ा।
रामकाजी थापा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी को लागूऔषधी गाँजा के साथ पुलिस थाना पटेर्वा सुगौली में रखा गया है और अनुसंधान किया जा रहा है।
Previous article
Next article


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें