‘कोरोना’ महामारी आखिरी महामारी क्यों नहीं, क्या कोई और महामारी आने को है तैयार? - Nai Ummid

‘कोरोना’ महामारी आखिरी महामारी क्यों नहीं, क्या कोई और महामारी आने को है तैयार?


कोरोना महामारी अपने चरम पर है। जिससे लगभग हर देशा त्रस्त है और इससे उबरने की जद्दोजहद कर रहा है। ऐसी विषम स्थिति में विश्व स्वास्थ्य संगठन यानि डब्ल्यूएचओ ने चेतावनी देते हुए कहा है कि ‘कोरोना वायरस संक्रमण आखिरी महामारी नहीं है और दुनिया भर के देशों को भविष्य में आने वाले संकटों को लेकर तैयार रहना होगा। दुनिया को अगली महामारी के लिए भी तैयार रहना चाहिए। यही नहीं, किसी भी समस्या से हम निपट सकें, इसके लिए स्वास्थ्य सेवा में सभी देशों  को निवेश करना होगा।’

डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस अधनोम ग्रेबेसियस ने कहा है कि ‘यह आखिरी महामारी नहीं होगी। इतिहास ने हमें सिखाया है कि महामारी जीवन का एक हिस्सा है। लेकिन अगली बार महामारी आने पर हम सबको इसके लिए तैयार रहना होगा। देखा जाए तो प्रौद्योगिकियों में काफी प्रगति के बावजूद कई देशों ने अभी तक अपने सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों पर सही दिशा में ध्यान नहीं दिया है। ऐसे में सभी देशों को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में भारी निवेश करना होगा।’

बता दें कि डब्ल्यूएचओ ने 11 मार्च को कोरोना वायरस संक्रमण को वैश्विक महामारी घोषित किया था। और संक्रमण के मामले में अमेरिका के बाद भारत अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads