देश
राजविराज में चोरी के आरोप में नगद व सामान सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
राजविराज। नेपाल के सप्तरी जिला के राजविराज नरपालिका वार्ड संख्या 7 गुदरी लाईन स्थित ओम प्रकाश साह के दूसरे तल पर अवस्थित गणेश स्टोर नामक किराना दुकान से 6 सितंबर को चोरी के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दुकान से 1,50,000 रूपए का रिचार्ज कार्ड, नगद लगभग 4,00,000 रूपया सहित कुल 5,50,000 रूपए के बराबर की चोरी हुयी थी। इस बात की जानकारी प्रेस सम्मेलन कर मंगलवार को दिया गया।
देखें यह वीडियो -
सप्तरी जिला पुलिस प्रमुख एसपी राजेन्द्रप्रसाद धमला के अनुसार, अनुसंधान में सीसीटीवी फूटेज के आधार पर आरोपी राजविराज-6 के सैनी उर्फ सनिया मण्डल, उनकी बहन ज्योती कुमारी मण्डल, राजविराज-4 के समिम अन्सारी और रूपनी गाउँपालिका-4 के लाल मोहमद राइन को नियंत्रण में लिया गया। इनके पास से नगद 1,34,050 भारतीय रूपए, 1,44,815 नेपाली रुपए, 50,050 रूपए का रिचार्ज कार्ड सहित कुल 4,09,345 बराबर का नगद और रिचार्ज कार्ड बरामद किया गया है।
Previous article
Next article


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें