देश
नेपाल के सिरहा के भगवानपुर गाउँपालिका वार्ड संख्या 3 आभेनगर केअस्थायी सशस्त्र पुलिस के बॉर्डर चेक पोस्ट से गोपनीय सूचना के आधार पर बड़े पैमाने पर लागू औषध बरामद किया गया है।
सिरहा में बड़े पैमाने पर अवैध सामान बरामद
नेपाल के सिरहा के भगवानपुर गाउँपालिका वार्ड संख्या 3 आभेनगर केअस्थायी सशस्त्र पुलिस के बॉर्डर चेक पोस्ट से गोपनीय सूचना के आधार पर बड़े पैमाने पर लागू औषध बरामद किया गया है।
भारत से चोरी छुपे लाये गए इन अवैध सामान सहित तीन लोगों को सशस्त्र पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
बता दें कि इससे पहले भी आभेनगर पुलिस ने अवैध कपड़ा, लागू औषध सहित बरामद किया था। इस चेक पोस्ट द्वारा सीमा नाका में चेक जाँच कड़ाई करते हुए लगातार अवैध सामानों को पकड़ना जारी है।
सशस्त्र पुलिस के एसपी दिपेन्द्र गिरी के अनुसार, गिरफ्तार लोगों में सिरहा के लहान नगरपालिका वार्ड संख्या 5 के 22 वर्षीय कुमार कान्छा महतो और उसी जगह के 21 वर्षीय मोहम्मद जिवल सेख और भगवानपुर गाउँपालिका वार्ड संख्या 5 निवासी 50 वर्षीय सोहित मण्डल शामिल है।
इन लोगों के पास से सामानों में नाइट्रोजन टैबलेट 30 पत्ता- 450 पीस, प्रोभेटाजेल 20 फ़ाइल, लाईबेटि 20 फ़ाइल, डाईजोल्याप 20 पीस, डाईक डिसि 6 पीस, इंजेक्शन 30 एमपुल लागू औषध बरामद किया गया।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें