देश
नेपाल ने कोरोना संक्रमण मामले के अपने सारे रिकाॅर्ड को तोड़ते हुए कोरोना संक्रमितों के एक दिन के आंकड़े को 2000 को पार कर दिया। अब तक पिछले 24 घंटों में नेपाल में 2020 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुआ है। इस दौरान कुल 11, 458 व्यक्तियों का कोरोना परीक्षण किया गया था। इस प्रकार अब तक देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या 61, 593 हो गया है। इनमें से 173 लोग आईसीयू में हैं जबकि 36 लोग वेन्टिेलटर पर।
नेपाल ने तोड़ा अपना ही कोरोना संक्रमितों का रिकाॅर्ड, एक दिन में आंकड़ा 2 हजार के पार
नेपाल ने कोरोना संक्रमण मामले के अपने सारे रिकाॅर्ड को तोड़ते हुए कोरोना संक्रमितों के एक दिन के आंकड़े को 2000 को पार कर दिया। अब तक पिछले 24 घंटों में नेपाल में 2020 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुआ है। इस दौरान कुल 11, 458 व्यक्तियों का कोरोना परीक्षण किया गया था। इस प्रकार अब तक देशभर में कुल संक्रमितों की संख्या 61, 593 हो गया है। इनमें से 173 लोग आईसीयू में हैं जबकि 36 लोग वेन्टिेलटर पर।
स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय के अनुसार, शुक्रवार को जारी सूचना के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना से ठीक होकर 871 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। इस प्रकार डिस्चार्ज होनवालों की कुल संख्या 43,820 हो गया है। वहीं देशभर में 17383 संक्रिय संक्रमित हैं। संक्रिय संक्रमितों में से संस्थागत आइसोलेशन में 9295 लोग रह रहे हैं और बांकी होम आइशोलेशन में हैं।
वहीं नेपाल में कोरोना संक्रमित मृतकों की कुल संख्या 390 हो गया है।
Previous article
Next article


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें