आइसोलेशन का नियम तोड़ा तो भरना पड़ सकता है 15 लाख रूपए जुर्माना - Nai Ummid

आइसोलेशन का नियम तोड़ा तो भरना पड़ सकता है 15 लाख रूपए जुर्माना

Pic Source- Google

कोरोना के बढ़ते संक्रमण मामलों के कारण हर कोई त्रसित है। ऐसे में यदि कोई होम आइसोलेशन में रह रहा है तो उसके लिए नियमों का पालन करना अनिवार्य है। लेकिन यदि आपने आइसोलेशन नियम को तोड़ा तो आप पर 15 लाख रूपए का जुर्माना लगाया जा सकता है। 

यह नियम लागू किया गया है इंग्लैंड में। इस नियम के तहत यदि कोई भी व्यक्कित आइसोलेशन नियम को तोड़ता है तो उसे 15 लाख रूपए का जुर्माना भरना पड़ेगा। जुर्माने का नियम 28 सितंबर से यहां लागू हो जाएगा। 

नए कानून कानूनी कर्तव्य के मुताबिक कोरोना वाइरस संक्रमित व्यक्ति को सेल्फ आइसोलेशन में रहना पड़ेगा। इसके अंतर्गत कम आय वाले व्यक्ति को एक बार में 500 पाउंड सहायता दिया जाएगा और आइसोलेशन में रहने वाले को छुट्टी न देने पर रोजगारदाता यानि कंपनी मालिक को भी सजा हो सकती है। 

बता दें कि इंग्लैंड में कोरोना वाइरस संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ने के बाद प्रधानमन्त्री बोरिस जोनसन ने प्रतिबन्धों को कड़ा करते हुए इन नियमों को लागू किया है। उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए नियमों का पालन करना अत्यंत जरूरी है। 


Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads