देश
सिरहा में निषेधाज्ञा आश्विन 10 गते तक के लिए बढ़ा
सिरहा के प्रमुख जिला अधिकारी प्रदीप राज कणेल के अनुसार, शनिवार रात 12 बजे खत्म होनेवाला निषेधाज्ञा को दुबारा आश्विन 10 गते तक के लिए बढ़ा दिया गया है। जिला में कोरोना संक्रमण बढने के बाद यह फैसला लिया गया।
इस दौरान हाटबजार, सभा सम्मेलन, तालीम, गोष्ठी, पार्टी पैलेस, मनोरंजन स्थल, सैलून, ब्यूटीपार्लर, जिमखाना, प्रदर्शन, जात्रा, महोत्सवों पर रोक रहेगी। लेकिन मठ, मन्दिर, मस्जिद, गुम्बा, चर्च सहित धार्मिक तथा साँस्कृतिक स्थलों में दैनिक नित्य पूजा, आराधना के अलावा सभी गतिविधियों पर रोक लगा रहेगा।
स्थानीय प्रशासन ने इस निषेधाज्ञा अवधि में अति आवश्यक काम के लिए जाते समय मास्क का अनिवार्य प्रयोग, भौतिक दूरी सहित सभी मापदण्ड अपनाने का आग्रह किया।
Previous article
Next article


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें