देश
पर्सा और बारा में फिर 156 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुआ है। नारायणी अस्पताल स्थित पीसीआर लैब में 320 स्वाब नमूना परीक्षण में से 34 महिला सहित 156 लोगों में कोरोना देखा गया।
पर्सा और बारा में फिर 156 लोगों में कोरोना संक्रमण
पर्सा और बारा में फिर 156 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुआ है। नारायणी अस्पताल स्थित पीसीआर लैब में 320 स्वाब नमूना परीक्षण में से 34 महिला सहित 156 लोगों में कोरोना देखा गया।
पर्सा के 145 और बारा के 11 लोगों में संक्रमण पाया गया। संक्रमितों की उम्र 3 वर्ष से लेकर 70 वर्ष तक है।
नेशनल मेडिकल कालेज, भवानी और तराई हॉस्पिटल के 5 डाक्टर, जिल्ला प्रहरी कार्यालय के कर्मचारी, नारायणी एफएम के कर्मचारी और जीतपुर आर्मी ब्यारेक के नेपाली सेना में भी संक्रमण पाया गया।
इससे पहले पर्सा में 387 महिला सहित 1 हजार 7 सौ 90 लोगों में कोरोना
संक्रमण पुष्टि हुआ था। जिसमें 22 भारतीय नागरिक, 120 स्वास्थ्यकर्मी, 56 सुरक्षाकर्मी, 8 पत्रकार, 89 कैदी, 48 अस्पताल सफाइकर्मी, गार्ड और कार्यालय सहयोगी समेत संक्रमित हुए थे। जिसमें से 74 महिला सहित 3 सौ 56 लोग कोरोना मुक्त होकर घर जा चुके हैं।
Previous article
Next article


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें