दुनिया
चार लाख 'शराबी' कोरोना संक्रमित
कई लोगों का दावा होता है कि शराब पीने से कोरोना संक्रमण नहीं होगा लेकिन ऐसा दावा सरासर गलत है। पंजाब की कोविड रिव्यू कमेटी के चेयरमैन डॉ. के तलवार ने शराब का अधिक सेवन करने वालों को सतर्क किया है और कहा है कि शराब की अधिक मात्रा संक्रमित व्यक्ति की जान भी ले सकती है। शराब को लेकर सोशल मीडिया पर दी जाने वाली जानकारियों को न मानने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि शराब का सेवन करने वाले अब तक चार लाख लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।
हकीकत यह है कि बहुत अधिक शराब पीने से लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है और उनके संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाती है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर पढ़ा है कि शराब का सेवन कर आप वायरस से सुरक्षा पा सकते हैं लेकिन यह पूरी तरह से गलत है। हालांकि डॉ. तलवार ने कहा कि शराब की बहुत कम मात्रा में सेवन करने से कोई नुकसान नहीं है।
उन्होंने कहा कि हाल ही में कई ऐसे शोध आए हैं जिसमें यह पुष्टि हुई है कि वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्ति को भी शराब के सेवन से बचना चाहिए। वैक्सीन लेने से दो दिन पहले और दो दिन बाद तक शराब का बिलकुल सेवन नहीं करना चाहिए।
Previous article
Next article


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें