दुनिया
एक साथ निकला तीन सूरज आसमान में, लोग हुए हैरान परेशान
फ़ोटो स्रोत - सोशल मीडिया |
18 अक्टूबर यानि आज चीन में सुबह 6:30 से 9:30 बजे तक आसमान में एक अजीबोग़रीब घटना देखने को मिली जिससे लोग हैरान परेशान हो गए। चीन की पीपल्स डेली चाइना अखबार ने अपने ट्विटर एकाउंट से एक वीडियो पोस्ट की, जिसमें तीन सूर्य दिख रहे हैं। यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
खबरों की मानें तो चीन के आसमान में दिख रहे दो अन्य सूरज असली नहीं थे और 'सन डॉग' की वजह से उन्हें तीन सूर्य दिख रहे थे। इसका कारण यह है कि 'सन डॉग' एक वायुमंडलीय प्रकाशीय घटना जिसके कारण पृथ्वी के वातावरण में बर्फ के क्रिस्टल बन जाते हैं, इसके बाद वे सूरज की रोशनी को प्रतिबिंबित करते हैं और चमकते हुए सूर्य प्रतीत होते हैं। जिसके कारण लोगों को एक से अधिक सूर्य दिखाई देने लगता हैं।
आज जो चीन में 'सन डॉग' की घटना हुई वो यह हाल के सालों का सबसे लंबा सन डॉग माना जा रहा है। वास्तव में देखा जाए तो अधिकतर 'सन डॉग' कुछ ही मिनट के होते हैं।
Previous article
Next article
Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें