हर हाथ को कर्मकार बनाने वाला शिक्षक होता है | - Nai Ummid

हर हाथ को कर्मकार बनाने वाला शिक्षक होता है |











गुरुर्ब्रह्मा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वर:
गुरुर्साक्षात्परम्ब्रह्मः तस्मै श्रीगुरुवे नम:
हर हाथ को कर्मकार बनाने वाला शिक्षक होता है |  
चाहे वह माता पिता के रूप में, गुरु के रूप में, साथी के रूप में |
मिट्टी को तैयार करने के लिए जिस तरह से पानी और हाथों की जरूरत होती है ठीक उसी तरह से,मन रूपी कोरे कागज  कौन दिशा दिखाने के लिए एक शिल्पकार की जरूरत होती है जो शिक्षक के रूप में होता है| चाहे वह समाज के किसी भी रूप में विद्यालय रूपी,  कॉलेज विश्वविद्यालय व विभागीय विद्यालयों में मौजूद होते हैं|  तभी कहा गया है, गुरु से बढ़कर दुनिया में कोई -कोई नहीं|गुरु है जो कलम की ताकत बने,गुरु दोस्त है इस समस्या से में |  गुरु वह है जो कर्म फल का निर्माण करे| माता-पिता भी गुरु शिखर के होते है| 

रत्नेश कुमार 

विश्व विकसित और विकासशील  है ऐसे में शिक्षा का स्वरूप भी बदलता जा रहा है आज जब हम करोना काल में जूझ रहे हैं तो वहीं शिक्षा का स्तर सुधार सुधारने के लिए ई लर्निंग ऑनलाइन शिक्षण प्रणाली का इस्तेमाल किया जा रहा है वही घर बैठे एक समय में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को छात्रों को शिक्षकों को व अन्य सीखने वाले को भी एक साथ सिखाया जा सकता है ,जैसा कि हम सभी जानते हैं जूम एप यूट्यूब फेसबुक, एमएचआरडी भारत सरकार के द्वारा दीक्षा एप्लीकेशन, वह अन्यत्र शिक्षण प्रणाली के द्वारा पठन-पाठन की प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है जिसमें शिक्षकों का योगदान अहम होता है हम यह भी नहीं कह सकते हैं कि सिर्फ शिक्षक जो सीखने वाले होते हैं उनका भी योगदान उतना ही होता है, इन सब प्रणालियों से ऊपर उठकर देखें तो हम पाते हैं कि शिक्षा के बिना मानसिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास भी नहीं हो सकती है ज्ञान का धारा बढ़ाइए ना स्वयं के लिए बल्कि देश और राष्ट्र के लिए भविष्य निर्माण बने|

हम सभी बाल ,बच्चों को इनका सम्मान करना चाहिए न सिर्फ शिक्षक दिवस पर बल्कि हर समय हर सेकेंड हर घंटे हर दिन संपूर्ण जीवन में है की कही हुई बातों को उतारना चाहिए हमारे जीवन निर्माण में पथ प्रदर्शक का काम यह शिक्षक ही करते हैं जैसे डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन को हम आदर्श मानते हुए 5 सितंबर को हर वर्ष उनके जन्म दिवस पर शिक्षक दिवस मनाते हैं उसी तरह एक निश्चित समय का निर्धारण कर अपने भविष्य के लिए जागरूक हो||

Previous article
Next article

Leave Comments

एक टिप्पणी भेजें

Articles Ads

Articles Ads 1

Articles Ads 2

Advertisement Ads