देश
नेपाल के सिरहा के नरहा गाउँपालिका¬5 स्थित सड़क पर बिगड़े अवस्था में रखे हुए ट्रैक्टर में मोटरसाइकल द्वारा ठोकर मारने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।
मोटरसाइल टक्कर में दो लोगों की हुयी मौत
नेपाल के सिरहा के नरहा गाउँपालिका¬5 स्थित सड़क पर बिगड़े अवस्था में रखे हुए ट्रैक्टर में मोटरसाइकल द्वारा ठोकर मारने से दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया।
चोहर्वा से सिरहा की तरफ जाने के क्रम में बिगड़े हुए अवस्था में रोककर ज1त 5329 नंबर के ट्रैक्टर में शुक्रवार रात आन टेस्ट नंबर के मोटरसाइकल द्वारा ठोकर मारने से मोटरसाइकल पर सवाल दो लोगों की मौत हो गयी।
इन मृतकों में मोटरसाइकल चालक सिरहा नगरपालिका-5 निवासी 19 वर्षीय अमलेश महतो और उसी जगह के 21 वर्षीय सुनील सदा शामिल है।
दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल इन दोनों का उपचार के लिए लहान स्थित रामकुमार उमा प्रसाद स्मारक अस्पताल में भेजा गया था लेकिन उपचार के क्रम में दोनो की मृत्यु हो गयी। जबकि दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल 19 वर्षीय मिथिलेश सदा को उपचार के लिए विराटनगर भेजा गया है।
Previous article
Next article


Leave Comments
एक टिप्पणी भेजें